मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा पदाधिकारी अटल आवासीय विद्यालय पीपली में पहुंचे। जहां उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बुधवार को बिलारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व जिला अध्यक्ष सुरेश सैनी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कॉलेज परिसर में साफ सफाई भी की। इस मौके पर जिला महामंत्री चंद्रपाल सैनी ,मंडल अध्यक्ष पारस शर्मा ,मेघराज सैनी, मंडल महामंत्री जितेंद्र गुप्ता व मंडल के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में राजेंद्र प्रजापति, कर्मेंद्र मौर्य, सचिन चौहान, चंद्र विजय यादव, हुस्ने आलम, सत्यवीर चौहान आदि सहित अनेको मौजूद रहे।

हिंदी हि...