सोनभद्र, जनवरी 11 -- सोनभद्र। अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा मंडल विंध्याचल शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है। यह प्रवेश यूपीबीओसीडब्ल्यू बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों के लिए आवेदन कर सकते है। अटल आवासीय विद्यालय प्रधानाचार्य बिनोद कुमार मंडल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन बोर्ड के वेबसाइट के माध्यम से अथवा क्यूआर कोड को स्कैन कर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म संबंधित जनपदों की एनआईसी वेबसाईट, बीएसए कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जनपदों के श्रम विभाग के समस्त कार्यालयों, समस्त खंड शिक्षा अधि...