अलीगढ़, दिसम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। वक्ताओं ने कहा कि अटलजी का जीवन सिखाता है कि राजनीति सेवा का माध्यम है सत्ता का नहीं। असदपुर कयाम स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजि कार्यक्रम में जिला पंचायत ठा. विजय सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि अटलजी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचारों के महासागर थे। उन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई और विकास के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी हमेशा प्राथमिकता दी। एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अटल जी का जीवन हमें सिखाता है कि राजनीति सेवा का माध्यम है, सत्ता का नहीं। उनके आदर्शों पर चलकर ही एक सशक्त और समरस भारत का निर्माण संभव है। कार्यक्रम का समापन भाषण ज़िलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सि...