बदायूं, दिसम्बर 26 -- बदायूं, संवाददाता। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा कार्यालय पर अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों एवं राष्ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की गयी। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के युगपुरुष थे, जिन्होंने देश को स्थिर, सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व प्रदान किया। पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना एवं राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने वाले निर्णय उनके दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश अटल के विचारों को आत्मसात करते हुए विकसित भारत की दिशा में तेजी से ...