अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी समारोह के अन्तर्गत कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में कोल विधानसभा अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह शामिल हुए। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा ने की। सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम भारत माता और अटल बिहारी वाजपेई के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने अपने-अपने सम्बोधन से अटलजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटलजी दूरदर्शी सोच के विचारों वाले व्यक्तित्व के साथ-साथ ही रक्षा नीति और विदेश नीति के भी बड़े ज्ञाता थे। भारत की आन्तरिक, सामरिक जानकारी के साथ-साथ ही शासकीय क्षमता का लोहा विपक्ष भी मानता था और इसी कारण से विपक्ष की सरकारें भी अटलजी को भारत की सशक्तिकरण हेतु ...