गिरडीह, जुलाई 13 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड क्षेत्र के अटका में 6 किमी दूरी तक नेशनल हाईवे अब तक सिक्स लेन नहीं बन पाया है। अब तक यहां फोरलेन की ही सड़क है। सिक्स लेन निर्माण कार्य को लेकर जमीन अधिग्रहण में हुई विसंगतियों के कारण यहां सिक्स लेन रोड का निर्माण नहीं हो पाई है। सर्वे में बरती गई विसंगतियों का मामला दिल्ली दरबार भी पहुंच चुका है। स्थानीय स्तर पर आंदोलन भी हो चुके हैं, बावजूद निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इससे स्थानीय लोगों में सिक्स लेन रोड निर्माण के प्रति ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। बताया जाता है कि सिक्स लेन सड़क निर्माण से 1129 रैयत प्रभावित होंगे। सड़क निर्माण कार्य में उनकी जमीन और मकान का अधिग्रहण किया गया है। इसके लिए 2013 में हीं सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। मगर सर्वे में आवासीय भूमि को कृषि भूमि दर्श...