लखीसराय, दिसम्बर 27 -- सूर्यगढ़ा। नगर परिषद के रामनगर गांव के पास एन एच 80 के किनारे शुक्रवार को पुलिस ने एक पुरुष के अज्ञात शव को बरामद किया है। कुछ ग्रामीणों के अनुसार बराबर ही एक विक्षिप्त आदमी इस जगह पर घुमा करता था। अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अनुसार अज्ञात पुरूष का शव बरामद किया गया। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम करा दिया गया है और शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम रुम के शीत गृह में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...