कन्नौज, दिसम्बर 24 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। देर रात रजलामऊ गुरसहायगंज के ठीक सामने नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही उन्होंने तुरंत 1033 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मियों ने घायल को तत्काल छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने व्यक्ति की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। चिकित्सकों के अनुसार, व्यक्ति को गंभीर चोटें आई थीं और शरीर काफी क्षत-विक्षत हो चुका था। प्राथमिक जांच में पता चला कि किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी थी, जिससे उसकी हालत गंभीर थी। हालांकि, अस्पताल पहुंचने तक उसकी सांसें चल रही थीं, लेक...