कटिहार, अगस्त 21 -- मनसाही, एक संवाददाता मनसाही थाना क्षेत्र के केवाला-जयनगर सड़क के केवाला पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह सड़क किनारे अज्ञात वृद्ध व्यक्ति के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटनी शुरू हो गई। वहीं घटना की सूचना मनसाही पुलिस को दी गई जिसके बाद मनसाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही शव की पहचान के लिए भी प्रयास शुरू कर दी गई है। सड़क किनारे शव के मिलने से लोग जितनी मुंह उतनी बातें कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...