औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- रफीगंज शहर के चरकावां रोड पर शुक्रवार की शाम एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय रौशन कुमार की मौत हो गई। वह पोस्ट ऑफिस गली, पाठक टोला निवासी स्व. कृष्णा रजक के पुत्र थे। परिजनों के अनुसार एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद एक टोटो गाड़ी चालक घायल अवस्था में उन्हें घर के समीप छोड़कर चला गया। जब परिजनों ने देखा तो उनके पैर में गंभीर चोट लगी थी। आनन-फानन में उन्हें ठेला पर बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते थाना के पास ही उनकी मौत हो गई। मृतक कबाड़ का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। मृतक की पत्नी हेमंती देवी, पुत्री ममता देवी, 13 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, 11 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार का रो रोकर बुरा हाल है। अचानक हुई इस घटना से परिवार बेसहारा हो गया है और परिजनों का रो-रोकर बुर...