सुपौल, अक्टूबर 11 -- बलुआ बाजार। ललितग्राम थाना क्षेत्र के क्वार्टर चौक के पास एनएच 27 मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची ललितग्राम पुलिस ने इलाज के लिए प्रतापगंग पीएचसी ले गई। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस बाबत थाना अध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। शव की पहचान के लिए 72 घंटे रखा जाएगा।शव की शिनाख्त नहीं होती है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...