अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, मौत मडराक। मूलरूप से इगलास कस्बे के निवासी अजय पुत्र सुरेश लाल पैथोलॉजी अलीगढ़ में कार्यरत हैं। कार्य खत्म होने के बाद करवा चौथ पर घर जा रहे थे जैसे ही आसन चौकी के निकट पहुंचे अलीगढ़ से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मडराक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही करवा चौथ पर युवक की मौत से पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि अजय पुत्र सुरेश निवासी कस्बा इगलास थाना इगलास अलीगढ़ का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...