हाथरस, दिसम्बर 22 -- हाथरसl कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रुहेरी के निकट बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचल दियाl जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईl हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गईl यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजाl करीब 1 घंटे बाद शव की शिनाख्त हो सकीl इसके बाद परिवार के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गएl युवक की मौत से परिवार में मातम छा गयाl कस्बा सहपऊ के मोहल्ला बजरिया निवासी 32 वर्षीय विशाल कौशिक पुत्र विक्रम कौशिक की सासनी में बुआ हैl सोमवार की शाम को करीब 4:30 बजे विशाल कौशिक बाइक पर सवार हो अपनी बुआ के घर सासनी जा रहा थाl इसी दौरान कोतवाली हाथरस के क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित गांव रुहेरी के निकट अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दीl जिससे वह रोड पर गिर गया, अज्ञात वावन का पहिया युवक के सिर ...