मेरठ, दिसम्बर 28 -- सरधना। शनिवार देर शाम कांवड़ मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मुजफ्फरनगर निवासी फराज बाइक से किसी काम मोदीनगर जा रहा था। जैसे ही वह कांवड़ मार्ग पर अटेरना पुल के निकट पहुंचा तो पीछे से तेजगति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही फराज बाइक सहित सड़क पर काफी दूर तक फिसला और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...