दुमका, मई 28 -- हंसडीहा। हंसडीहा महगामा नेशनल हाईवे 133 पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के ठाड़ी गांव निवासी मेहरुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार मृतक हंसडीहा से बाईक से अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान बारीडीह गांव के समीप अज्ञात हाईवा ने उसे कुचल दिया जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले सड़क पर आवागमन शुरू करवाया। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक अपने...