लातेहार, अक्टूबर 11 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला-केचकी मार्ग स्थित सरईडीह मोड़ के पास बीते शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन के धक्के में बाईक से घर लौट रहे ग्राम बेतला के नैदुल अंसारी और उसकी मां फूला बीबी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसबारे में नैदुल के पिता मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि नैदुल अपनी मां के साथ बाईक संख्या जेएच 01 डीएस 8843(केटीएम) से बीते शुक्रवार को मेदिनीनगर से घर लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम हड़पड़वा स्थित सरईडीह मोड़ के पास विपरीत दिशा से काफी तेज और असंतुलित गति से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन जोरदार धक्का मारते फरार हो गया। वहीं भागने की जल्दबाजी में उक्त वाहन एक अन्य बाईक को टक्कर मार दी। जिसमें बाईक पर सवार ग्राम पोलपोल के दो अन्य युवक भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ...