सोनभद्र, दिसम्बर 30 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। परही गांव निवासी 18 वर्षीय नीरज पुत्र गुड्डू अपने साथी 24 वर्षीय संतोष उर्फ घमड़ी पुत्र सरजू के साथ बाइक से मधुपुर जा रहा था। इसी दौरान वाराणसी से राबर्ट्सगंज की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने कम्हरिया के पास उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में संतोष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल नीरज को इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भिजवाया, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भ...