जामताड़ा, अगस्त 20 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। गोबिन्दपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव के समीप बुधवार सुबह करीब 11:40 बजे सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मंझलाडीह गांव निवासी बाबूलाल रविदास की पत्नी रूकीया देवी (65 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूकीया देवी घर से पैदल नयाडीह गांव की ओर भीख मांगने जा रही थीं। इसी दौरान पांडेयडीह की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया और वाहन चालक फरार हो गया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उचित मुआवजा एवं नयाडीह मोड़ पर बेरिकेट लगाने की मांग करते हुए हाईवे को नयाडीह गांव के पास जाम कर दिया। इससे दोनों ओर...