देवघर, जून 10 -- देवघर, प्रतिनिधि। मधुपुर डालमियां कूप के नजदीक रविवार देर रात को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से पिता-पुत्र घायल हो गए । मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने 108 पर दे दी । सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंचकर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने दोनों का प्राथमिक इलाज कर भर्ती कर लिया । घायल अब्दूल बहाब अंसारी ने बताया कि पुत्र निजाम अंसारी के साथ संबंधी का घर से मधुपुर अपना घर लौट रहे थे । उसी दौरान देर रात को सामने से आ रही अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए धक्का मार कर फरार हो गया । जिससे दोनों घायल हो गए । मामले की जानकारी डॉक्टर ने ओपी की पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच के लिए मधुपुर पुलिस को सूचित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...