हाजीपुर, दिसम्बर 11 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा हाजीपुर एनएच-322 स्थित सलहा गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार की दोपहर उस वक्त हुई जब जावज गांव निवासी 55 वर्षीय गन्नू शर्मा अन्य दिनों की भांति अपने घर से खाना खाकर अपनी साइकिल से सलहा गांव में फर्नीचर दुकान में काम करने जा रहा था। इसी बीच जैसे ही सलहा गांव स्थित प्रवेश द्वार से निकालकर एनएच-322 पर आया, इस बीच हाजीपुर की ओर से काफी तेज गति से आ रही अज्ञात चार चक्का वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वह साइकिल से एनएच पर गिर गया। इसी बीच राहगीर एवं वहां मौजूद लोग उसे उठाने दौड़ा। मगर लोगों द्वारा उठाए जाने पर पता चला कि उसका प्राण पखेरू उड़ चुका है। ठोकर मारने के बाद चार चक्का वाहन जंदाहा की ओर भागने में सफल रहा। इस संबंध में जावज गांव...