बेगुसराय, दिसम्बर 22 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पहसारा मुखिया जी चौक के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान महेशवाड़ा पंचायत के बभनगामा गांव निवासी रामबली पंडित के 13 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में ग्रामीण राहुल कुमार ने बताया कि अजीत साइकिल से किसी काम से चौक पर आया था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी और चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। ठोकर लगने के बाद किशोर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल इलाज के लिए उसे एचएससी नवटोलिया ले जाया लेकिन वहां ताला लटका मिला। उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। इसके बाद जख्मी किशोर को मंझौल स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती करा...