पूर्णिया, दिसम्बर 30 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन मोड़ के समीप एसएच-65 किनारे खड़ी एक बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान छप्पन मोड़ निवासी अर्जुन मंडल की पत्नी बुचो देवी के रूप में हुई है। यह घटना साढ़े तीन बजे दिन की है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर पहुंचाया। सीएचसी में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. स्नेहलता ने महिला का प्राथमिक उपचार किया। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजन जब महिला को लेकर हायर सेंटर जाने की तैयारी कर र...