संभल, जनवरी 14 -- हाईवे पर मंगलवार की देर शाम साइकिल सवार एल आई सी एजेंट को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली के मोहल्ला राज निवासी रमेश चन्द्र आर्य एलआईसी एजेंट है। वह मंगलवार की शाम साइकिल से एलआईसी की किस्त व नए बीमा के उद्देश्य से थाना बतियाठेर के गांव अकरोली जा रहे थे। साइकिल सवार रमेश हाइवे पर पहुंचे तो कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार कर भाग गया। जिससे वह रोड पर पड़े हुए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीर ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बताया। थाना बनियाठेर की पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल संयुक्त चिकित्सालय भेजा। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...