औरैया, जनवरी 23 -- औरैया, संवाददाता।शहर के जालौन चौराहे पर शुक्रवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक के दोनों पैर टूट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखते हुए सैफई रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव पन्हर निवासी मुन्नी लाल का 26 वर्षीय पुत्र देवेंद्र शुक्रवार दोपहर घर से जानकी वाटिका में काम करने जा रहा था। जालौन चौराहे पर पैदल सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन का पहिया युवक के पैरों के ऊपर से निकल गया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ...