पटना, जनवरी 28 -- मोकामा थाना क्षेत्र के पावरग्रिड से पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेगूसराय के लोहियानगर निवासी विनोद कुमार राय के 35 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सौरभ अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर पटना से वापस बेगूसराय जा रहा था। मोकामा स्थित पावरग्रिड के पास अचानक बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। पीछे से तेज रफ्तार में अज्ञात वाहन ने सौरभ के पैरों को बुरी तरह कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तुरंत मोकामा ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद पटना हायर सेंटर रेफर किया गया। पटना में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...