मथुरा, दिसम्बर 28 -- थाना जैंत अंतर्गत चौमुंहा के समीप सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज वाहन चालक की तलाश कर रही है। विगत दिनों चौमुंहा के समीप रोड पार करते समय वृद्ध महिला में अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। इसकी जानकारी होने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए उपचार को भिजवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से उपचार को भर्ती कराया। वहां शुक्रवार शाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। उसकी शिनाख्त अंगूरी देवी (80 वर्ष) मूल निवासी सुरीर हाल निवासी गांव चौमुंहा में रह रही थीं। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाकर वाहन चालक की तलाश कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर सीसीटीवी...