चित्रकूट, जनवरी 23 -- चित्रकूट। संवाददाता पहाड़ी थाना क्षेत्र के चौरा निवासी 22 वर्षीय मनीष व 20 वर्षीय भैरव बाइक से कुछ सामान लेने शुक्रवार को कस्बे आए थे। शाम को दोनों लोग बाइक वापस गांव जा रहे थे। रास्ते में ओबरी के सेमराडी नाला के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने सीएचसी में दाखिल कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...