बरेली, जनवरी 12 -- बहेड़ी, संवाददाता। सोमवार शाम अज्ञात कस्बे में मंडी के पास वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हो गई। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त नहीं होने के कारण आसपास के थानों को सूचना दी गई है। सोमवार शाम करीब छह बजे नारायन नगला मार्ग पर मंडी समिति के पास अज्ञात वाहन ने वहां से गुज़र रही एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनो लोगों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने हादसा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। जबकि बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भ...