संभल, मई 30 -- बदायूं रोड पर देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर भीड लग गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को आसफपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को बदायूं जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बुधवार की देर रात थाना बिलारी क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर बरौली निवासी शीशपाल पुत्र राजपाल एक शादी समारोह में शामिल होने बाइक से गए थे। बाइक पर गांव के ओमकार पुत्र हरीश भी साथ थे। रात में किसी समय दोनों गांव लौट रहे थे। इसी दौरान ओरछी चौराहे के पास किसी अज्ञात ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। चंदौसी और फैंजगंज बेहटा पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामला था...