संभल, दिसम्बर 26 -- बहजोई, संवाददाता। इस्लामनगर-बहजोई रोड पर गुरुवार की रात 11 बजे करीब गांव मऊ कठेर चौराहे के निकट हनुमान मंदिर के पास हुए सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा निवासी गांव मऊ कठेर कोतवाली बहजोई के रूप में हुई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार की रात रोहित मिश्रा अपने घर से बाइक पर सवार होकर होटल जाने के लिए निकला था। वह जैसे ही गांव मऊ कठेर चौराहे से इस्लामनगर की ओर बढ़ा, तभी हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रोहित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को सामुदायि...