हाथरस, सितम्बर 21 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के जयपुर बरेली नेशनल हाईवे पर गांव वाहनपुर के निकट सुबह करीब चार बजे किसी वाहन से टकरा कर ईको कार पलट गई। डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में सात लोग घायल हो गए। दो घायल को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। कासगंज निवासी 40 वर्षीय हरिश्चंद्र पुत्र शिवदत्त हाल निवासी उझानी बदायूं शुक्रवार को एक मरीज को ईको गाड़ी से मथुरा छोड़ने गए थे। लौटते में आधी रात के मथुरा रेलवे स्टेशन से उसने कार में अर्जुन व टिंकू निवासी राजपुर पीलीभीत, समद निवासी गुजरात, जय सिंह निवासी अकूड़ा गुजरात, एक अज्ञात सहित दो अन्य को बिठाया। जैसे ही कार सुबह करीब चार बजे हाथरस जंक्शन के गांव वाहनपुर के निकट पहुंची तो किसी वाहन से टकराकर पलट गई। सूचना के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में फंसे चाल...