बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन द्वारा विद्युत विभाग की महत्वपूर्ण संपत्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मीरा की चौकी के अंतर्गत हुई घटना को लेकर की गई है, जिसमें परिवर्तक और भूमिगत पैनल को भारी नुकसान पहुंचा है। अवर अभियंता चंद्रमणि गौतम ने बताया कि मीराजी चौकी क्षेत्र के कोतवाली बूथ के पास डबल पोल पर स्थापित 250 केवीए का परिवर्तक 20 दिसंबर 2025 की रात में अज्ञात वाहन की से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि परिवर्तक का रेडियेटर पूरी तरह टूट गया और उसका तेल बाहर निकल गया। इसके अलावा घंटाघर स्थित ट्यूबवेल के पास लगा भूमिगत बी पैनल भी वाहन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। 250 केवीए परिवर्तक की कीमत पांच लाख 99 हजार 980...