कौशाम्बी, अगस्त 28 -- मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल थाना क्षेत्र के खोंपा गांव के समीप बुधवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार परिचालक की मौत हो गई। वह बीमार मां की दवा लेने जाते वक्त हादसे का शिकार हुआ। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। खोंपा निवासी 28 वर्षीय जय प्रकाश उर्फ दिलदार पुत्र सुदामा सरोज टैंकर में खलासी का काम करता था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। पिछले कुछ दिनों से उसकी मां बीमार रहती थी। परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात घर पहुंचने पर मां की हालत देखने के बाद वह तत्काल बाइक लेकर दवा लेने के लिए निकल पड़ा। रात करीब आठ बजे गांव के बाहर स्थित एक विद्यालय के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल...