शामली, जनवरी 20 -- देर रात्रि शहर के कुड़ाना रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही मृतकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शामली क्षेत्र के गांव कुंदन रोड पर देर रात्रि अज्ञात वाहन द्वारा कर में टक्कर मार दिए जाने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों के शवो को बाहर निकाला। जिनकी शिनाख्त राकेश पुत्र आनंद निवासी गांव सिसौली और विशाल पुत्र ओमपाल निवासी माजरा रोड शामली के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि दोनों मृतक फरीदाबाद स...