चंदौली, जनवरी 23 -- नियामताबाद(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना स्थित नेशनल हाइवे के पास गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हालांकि मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार मृतक देर रात सड़क पर पैदल जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे से वाहन की पहचान की जा रही है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की उम्र करीब 46 वर्ष है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो ...