औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों में तेजपुरा गांव निवासी राधेश्याम सिंह के पुत्र ओमप्रकाश कुमार और झगरबीघा गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र सुशील कुमार शामिल हैं। परिजनों ने सदर अस्पताल में बताया कि दोनों युवक बाइक से बेल बाजार गए थे। वहां से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन के चकमा देने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...