गोपालगंज, जनवरी 11 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जादोपुर न्यू बाइपास पर शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कृषि विभाग के आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सहायक तकनीकी प्रबंधक की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के जमनिया गांव निवासी देवेंद्र कुमार कुशवाहा के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को उठाकर इलाज के लिए मॉडल सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक विुनपुर पश्चिम गांव में तैनात हैं। शनिवार देर रात ड्यूटी समाप्त कर गोपालगंज शहर स्थित अपने किराए के मकान लौट रहे थे। इस...