चंदौली, दिसम्बर 27 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ हाइवे पर टहलने पर निकला था। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। महेवा गांव निवासी 53 वर्षीय मजदूर शमशेर बियार अपनी पत्नी प्रभावती देवी के साथ सुबह नेशनल हाईवे की ओर गया था। जहां उसने अपनी पत्नी को अपना मोबाइल और कुछ सामान देकर उसे घर भेज दिया। वहीं खुद नेशनल हाईवे पर टहलने चला गया। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने परिजनों और पुलिस को दी। रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ल...