सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना नकुड के गांव अध्याना निवासी 55 वर्षीय नेत्रपाल हाल में कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की जेजेपुरम कॉलोनी में रह रहे थे और 20 दिसंबर की रात नेत्रपाल की मिनी बायपास मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक के पुत्र अंकुर ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...