हापुड़, जनवरी 21 -- ब्रजघाट। गंगा नगरी में झोपड़ी डालकर भिक्षा मांगने वाले व्यक्ति के पांच साल की बेटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मासूम की मौत हो गई। बच्ची की मौत के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गंगा नगरी में झोपड़ी डालकर रह रहे गंगा राम गंगा नगरी में भी भिक्षा मांगता है। मंगलवार को वह भिक्षा मांगने के लिए गए थे। शाम करीब चार बजे उनकी पांच वर्ष की बेटी लाडों घर के बाहर सड़क पर आकर खेलने लगी। तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बेटी को टक्कर मार दी। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। बच्ची की मौत के बाद परिवार में रो-रोक कर बुरा हाल हो गया है। चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं सीसीटीवी की मद...