लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- कोतवाली क्षेत्र के तिनघरवा गांव निवासी नाजिम के घर बुधवार आधी रात अज्ञात वजह से आग लग गई। आग की चपेट में आकर छप्पर के नीचे बंधी चार भैंसें, आठ बकरियों और कई मुर्गियों के साथ चारपाई, बिस्तर, कपड़े और घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे यूपी 112 पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग बुझाने में मदद की। लेखपाल सौरभ वर्मा ने नुकसान का आकलन कर अफसरों को रिपोर्ट भेजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...