समस्तीपुर, सितम्बर 8 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत रामभद्रपुर स्टेशन के समीप से रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कल्याणपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वहीं तहकीकात शुरू की। पुलिस ने बताया कि युवक के चेहरे पर चोट के निशान हैं। वहीं प्रथम दृष्टि में उक्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। दरोगा धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...