पाकुड़, जुलाई 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। छात्रों के साथ अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर छात्रों ने नगर थाने में मामले की मौखित शिकायत भी की है। शिकायत करते हुए छात्रों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम राज प्लस टू के छात्रावास से नीजी काम को लेकर कांग्रेस ऑफिस के पास आकर खड़े थे। इस दौरान चार-पांच की संख्या में बाइक में सवार होकर युवक आया और बाइक को आगे पीछे करने लगा। इसी दौरान उनलोगों के साथ बहस होते ही अज्ञात युवकों ने छात्रों के साथ मारपीट किया है। मारपीट की घटना में छात्र सैमुअल मुर्मू व अजीत हांसदा घायल हो गया है। जिसका ईलाज सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में किया गया है। घायल छात्रों ने मामले को लेकर नगर थाना के सामने घंटो देर तक खड़ा रहा। पुलिस को बताया कि हम छात्रों के साथ बेवजह मारपीट किया गया ...