बोकारो, सितम्बर 17 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के कोजरम गांव मोड़ के पास अज्ञात बाइक सवार युवक ने पैदल जा रही महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मारने के कारण महिला गंभीररूप से घायल हो गई। यह घटना मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे की है। घटना स्थल पर दर्द से कराह रही महिला को पेटरवार पुलिस की पी सी आर वैन ने पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शालिनी कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चरक पखना गांव निवासी कौशल्या देवी(45 वर्ष) मंगलवार बाजार करने के लिए पेटरवार पैदल आ रही थी कि कोजरम मोड़ के पास पीछे से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मा...