हापुड़, जून 6 -- मृतक के पुत्र ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया नौकरी से वापस घर लौट रहा था मृतक कोतवाली क्षेत्र के गांव नया गांव अहमदपुर कांवी मार्ग का मामला पिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव अहमदपुर कांवी मार्ग पर अज्ञात बाइक सवार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में गांव निजामपुर निवासी निशांत तोमर ने बताया कि 23 मई की रात को पिता अनिल तोमर अपने साथी प्रदीप के साथ बाइक पर सवार होकर नौकरी खत्म करके वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वो नयागांव अहमदपुर कांवी मार्ग पर पहुंचे तो सामने से आ रहे बाइक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल ...