पाकुड़, सितम्बर 8 -- अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में सोमवार को अज्ञात बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति का दाहिना पैर बुरी तरह घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय बस स्टैंड में छोटा पहाड़पुर गांव के उलटोला निवासी रफाइल मुर्मू 48 वर्ष अपनी बेटी के घर गोपीकांदर के मुसना के लक्कीबाडी जाने के लिए अमड़ापाड़ा बस स्टैंड पहुंचा था। रफाइल मुर्मू दुर्गापुर जाने के क्रम में बस को पकड़ने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा उसका पैर फिसलकर नीचे गिर गया। जिससे उसका दाहिना पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से घायल रफाइल मुर्मू को आनन फानन में फतेहपुर स्थित सीएचसी निजी वाहन से पहुंचाया गया। जहां अस्पताल में मौजूद डॉ. शिवम कुमार के द्वारा प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए फुलों झानो मेडिकल कॉलेज दुमका रेफर कर दिया। वहीं घटना की जान...