सिमडेगा, जून 10 -- बोलबा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के समसेरा पारिश परिसर स्थित पल्ली पुरोहित के आवास में रविवार की देर रात डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। डकैतो के द्वारा लगभग छह लाख रुपए नगद राशि लुटी गई है। इसके अलावे तीन धर्म पुरोहितो के साथ मारपीट भी की गई है। चोटिल धर्म पुरोहितो का इलाज सीएचसी में चल रहा है। बताया गया कि रविवार की मध्य रात्रि के बाद पांच नकाबपोश डकैत आवास परिसर में ताला तोड़कर घुसे थे। पल्ली पुरोहित फा इग्नासियुस टोप्पो ने बताया कि वे गर्मी के कारण अपने कमरे का दरवाजा खुला रखकर ही सो रहे थे। इसी बीच अपराधी उनके कमरे में घुसे और हथियार दिखाकर उन्हें बंधक बना लिया। फा ने बताया कि इसके बाद अपराधियों ने छत में सो रहे फा अगुस्टिन डुंगडुंग और फा रोशन सोरेंग को भी पिटते हुए बंधक बनाया। अपराधियों ने तीनो पुरोहितों के हाथ ...