शामली, दिसम्बर 29 -- गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल में रविवार देर रात अज्ञात ट्रक चालक ने दो विद्युत पोलों में टक्कर मार दी। हादसे में एक पोल टूट गया, जबकि दूसरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उस समय बिजली आपूर्ति बंद थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो चुका था। सोमवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त पोलों का निरीक्षण कर जांच शुरू की। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। ओवरलोड वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गांव के मुकेश, आदेश, कृष्णापाल, प्रवीण क...