लोहरदगा, अगस्त 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के सेन्हा वन विभाग के डिपो के पास एनएच पर बुधवार देर रात अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर सदर प्रखंड के निंगनी पंचायत के केश्वर साहू के पुत्र कुलदीप साहू की मौत हो गयी। कुलदीप सिमडेगा जिले में कुछ दवा देने के बाद वापस लौट रहा था। वापसी के क्रम में 8:30 बजे घाघरा से फोन पर उसने परिजनों से बात की। इसके बाद रात लगभग 10 बजे वह हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से कुलदीप के शव को सदर अस्पताल लोहरदगा लाया गया। सूचना मिलने पर जय श्रीराम समिति की सुषमा सिंह अजय सोनी, लक्ष्मी नारायण भगत, बजरंग करवा, मनोज राम, मंटू कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।अजय सोनी ने कहा कि बक्शीडीपा में इस स्थान पर बार-बार दुर्घटना होती है। गाड़ियों की आवाजाही और उसकी स्पीड को प्रशासन रोकने में नाकाम हो रही ह...