हाजीपुर, सितम्बर 4 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। महिसौर थाना क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बुचौली हरिजन टोला पूर्वी के विद्यालय परिसर में लगे बोरिंग से रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा समरसेबल चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनाथ ठाकुर ने अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि अज्ञात चोर द्वारा विद्यालय प्रांगण से समरसेबल चोरी कर लिया गया। जिसकी जानकारी सुबह शिक्षकों द्वारा विद्यालय पहुंचने पर हुई। जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो समरसेबल का पाइप यत्र टूटा हुआ था एवं अंदर का मशीन चोरी कर गायब कर दिया गया था। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...